अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को आगामी 13 अप्रैल 2025 को कॉलेज कमेटी का चुनाव प्रशासन के द्वारा गठित समिति से चुनाव करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो साल के 365 दिन छात्रहित एवं राष्ट्रीयहित में कार्य करता आया है। एसएसवी पीजी कॉलेज जनपद हापुड़ के प्रमुख कॉलेज में आता है जो छात्र संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमें आगामी 13 अप्रैल 2025 को कॉलेज कमेटी का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है।
जिसमें छात्रों के भविष्य को देखते हुए हम जिलाधिकारी से अनुरोध करते है कि आप इस चुनाव में प्रशासन के द्वारा गठित समिति से चुनाव करवाने की कृपा करे जिससे छात्रों के उज्जवल भविष्य के नींव रखी जा सके।