जनपद हापुड़ में एमेच्चोर सॉफ्ट टेनिस संघ हापुड़ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ में खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव से मिला।
भजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल के नेतृत्व में एक प्रतिनिध मंडल ने खेल मंत्री से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद हापुड़ के गठन के समय से ही जिले के युवाओं में खेलों के प्रोत्साहन के लिए समय समय पर स्टेडियम की मांग निरंतर की जाती रही है।
एसडीएम हापुड़ द्वारा राजकीय पशुधन एवं कृषि क्षेत्र बाबूगढ़ की भूमि में स्टेडियम निर्माण के लिए आख्या प्रस्तुत की जा चुकी है। साथ ही नक्शा भी डीएम हापुड़ द्वारा शासन को प्रेषित किया जा चुका है।
प्रमोद जिंदल ने बताया कि खेल राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि 3 माह के अंदर हापुड़ को स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी।