हापुड़ /कुचेसर चौपला। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर कट के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई। इस दौरान विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिर गया। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर विभागीय टीम ने विद्युत पोल लगवाकर विद्युत सप्लाई सुचारु शुरू करा दी है।
गांव श्यामपुर जट्ट निवासी मुनेंद्र अपने साथी रमन व मार्शल के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम किसी काम से कुचेसर चौपला आये थे। देर रात लगभग 12 बजे घर लौटते वक्त उनकी बाइक मुबारिकपुर कट के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर लगने से पोल सड़क के बीचोबीच गिर गया। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, कुचेसर चौपला चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह यहां रात्रि गश्त कर रहे थे। उन्होंने बिजली घर पर फोन कर शटडाउन कराया और तीनो बाइक सवार घायलों को पुलिस जीप के माध्यम से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पोल टूटने से आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान हादसा हुआ था। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी की तत्परता से तीन घायलों को देर रात ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। उपैड़ा बिजलीघर के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि रात को बाइक की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया था। इसके कारण कनिया कल्याणपुर व दयानगर गांव आपूर्ति ठप हो गई थी। बुधवार सुबह 11 बजे पोल बदलकर आपूर्ति सुचारु करा दी है।