हापुड़ में मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर जल्द ही ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा होगा। अभी तक इस ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने सर्वे शुरू करा दिया है।
जहां-जहां पटरियों को बदलने की आवश्यकता होगी, वहां पर इन्हें बदलने का काम किया जाएगा। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर रेलवे फाटक खत्म कर अंडरपास निर्माण किया गया। सर्वे पूरा होने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों के समय की बचत होगी।
इस वर्ष में ही ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 120 किलोमीटर घंटे करने का कार्य किया जाएगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।