हापुड़ में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निजामपुर व ततारपुर बाईपास पर गति मापक यंत्र लगाए जाएंगे। वहीं, बिना हेलमेट लगाकर कार्यालय आने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के चालान काटे जाएंगे। बृहस्पतिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें डीएम प्रेरणा शर्मा ने दिशा निर्देश दिए।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बिंदुवार मुद्दों को रखा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने रोड सेफ्टी के लिए कई अहम फैसले लिए। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाकर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करने और उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के लिए कहा। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कहा कि निजामपुर व ततारपुर ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए जाएं। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि ततारपुर व निजामपुर बाईपास के पास गति मापक यंत्र लगाकर चालान करें।
बैठक में सड़क हादसों के आंकड़े और लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट पर की गई सुधारात्मक कार्यवाही का विवरण दिया गया। जिस पर डीएम ने हर हाल में हादसों में मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए कहा। डीएम ने डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राएं और अभिभावकों को सीटबेल्ट व हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि जनपद में अभी 25 ब्लैक स्पॉट हैं। यह संख्या हर साल घट और बढ़ रही है। इन सभी पर संकेतक आदि लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इनका निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। जो ब्लैक स्पॉट समाप्त हो चुके हैं। उनका फिर से निरीक्षण करके भी एक रिपोर्ट दी जाएगी। कई जगह खुले अवैध कटों को भी जल्द बंद कराया जाएगा।