हापुड़ रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से कटिहार के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन को दो मिनट का ठहराव मिला है। इससे पूर्व एक स्पेशल ट्रेन के ठहराव की घोषणा हो चुकी है। होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
होली के दौरान ट्रेन यात्रा की मांग में काफी वृद्धि होती है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो त्योहार के अवसर पर अपने घरों को लौटते हैं। होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जो त्योहार मनाने के लिए अपने परिवार के पास लौटना चाहते हैं लेकिन टिकट की मारामारी से परेशान हैं।
अमृतसर से कटिहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। अप और डाउन दिशा में ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी। कटिहार से चलकर अमृतसर को जाने वाली (05734) होली स्पेशल ट्रेन का छह मार्च से 27 मार्च तक संचालक होगा, जो प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे हापुड़ रेलवे रेलवे स्टेशन स्टेश पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी।
वापसी में आठ मार्च से 29 मार्च तक अमृतसर से कटिहार के बीच संचालन होगा। (05733) होली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:30 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद खुर्जा के लिए रवाना हो जाएगी। इससे पूर्व भी एक होली स्पेशल ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है जिसका संचालन दिल्ली में रक्सौल के बीच होगा।
दिल्ली से रक्सौल के लिए छह, 13 और 20 मार्च को ट्रेन का संचालन होगा। रात्रि में 00:53 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बद मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। रक्सौल से दिल्ली के लिए सात, 14 और 21 मार्च को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वापसी में ट्रेन दोपहर 3:48 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद गाजियाबाद के लिए रवाना होगी। इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सहूलियत और त्योहार के समय यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि होली के लिए ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी मची है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को राहत दिलाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।