हापुड़ में रक्षाबंधन पर रेलयात्रियों को सफर के दौरान परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने के कारण सीटें नही मिल पा रही है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। यात्रियों को राहत दिलाने के रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू किया है। लेकिन रक्षाबंधन पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं मिला है।
नौचंदी, अवध असम, काशी विश्वनाथ, मसूरी एक्सप्रेस, सद्भावना, सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर कोच में वेटिंग 50 से 100 तक पहुंच गई है। वहीं थर्ड एसी कोच में भी यात्रियों को सीट नही मिल पा रही है। यात्रियों को राहत दिलाने के रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू किया है।
दिल्ली से वाराणसी के बीच 14 व 18 अगस्त के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। वहीं वाराणसी से दिल्ली के लिए 15 व 19 अगस्त को दो फेरे लगाएगी। लेकिन इस ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है।