हापुड़। मुंबई बांद्रा टर्मिनल से चलकर लालकुआं जंक्शन जाने वाली इनाग्यरल स्पेशल ट्रेन सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। पहले दिन ही ट्रेन अपने निर्धारित समय से चार घंटे 20 मिनट की देरी से आई।
रेलवे द्वारा मुंबई बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं के बीच ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। रविवार को बांद्रा टर्मिनल से ट्रेन का उद्घाटन किया गया जो सोमवार दोपहर 3.15 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचनी थी। लेकिन ट्रेन दोपहर की जगह शाम सात बजे के बाद चार घंटे 20 मिनट की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहीं, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन एक घंटा 30 मिनट, आनंद विहार से सुल्तानपुर जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस एक घंटे, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चली। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ट्रेनें पीछे से ही देरी से चल रही थीं, इसलिए स्टेशन भी देरी से पहुंची।