हापुड़। खराब मौसम और रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया हैमंगलवार को गरीब रथ, स्पेशल ट्रेन, सत्याग्रह सहित कई ट्रेनें घंटों की देरी से चली। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही समय बिताना पड़ा।
मंगलवार को गोरखपुर जंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली स्पेशल ट्रेन सात घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे 20 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे देरी से चली। वहीं रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटे लेट हुई।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य व खराब मौसम के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। संचालन में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।