हापुड़ में रेलवे ने पांच जोड़ी पैसेंजर और एक मेमू ट्रेन का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है। रेलवे यात्रियों के लिए यह बड़ी खबर आई है। रेलवे द्वारा एक जनवरी 2025 को जारी होने वाली नई समय सारिणी में इन ट्रेनों का संचालन पुराने नंबर से किया जाएगा।
कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देते हुए नए नंबरों से संचालन किया। स्पेशल ट्रेनों का किराया भी बढ़ा, जो पिछले महीनों वापस ले लिया गया। लेकिन कोरोना काल से विशेष ट्रेनों के नाम से ही संचालन किया जा रहा है। रेलवे एक जनवरी 2025 से नई समय सारिणी जारी करेगा, जिसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली मेरठ-खुर्जा, बरेली-दिल्ली, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज और मुरादाबाद- गाजियाबाद के बीच चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों के नंबरों में बदलाव होगा।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि हापुड़ में ठहरने वाली पांच जोड़ी पैसेंजर और मेमू ट्रेन का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया है। एक जनवरी से नई समय सारिणी में ट्रेनों का संचालन बदले नंबर से होगा।