हापुड़। प्रदेश शासन के विशेष सचिव गृह योगेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में रिज़र्व पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिसके बाद उन्होने बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित निर्माणधीन रिज़र्व पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उचित दिशा निर्देश दिये।
बुधवार को विशेष सचिव गृह योगेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित निर्माणधीन रिज़र्व पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिसमें उन्होने पुलिस अधिकारियों के साथ साथ कार्यदायी संस्था से जानकारी ली। जिसके बाद उन्होने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान विशेष सचिव गृह द्वारा निर्माणधीन पुलिस लाइन में स्थित कर्मचारियों के आवास, रेडियो भवन, कन्ट्रोल रूम भवन, क्वार्टर गार्द, परेड ग्राउन्ड, बैरक, आरटीसी भवनों आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया तथा कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को निर्माण कार्य में प्रदर्शित कमियों को सही करते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र कुमार, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।