जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगानगरी में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शनिवार को नमामि गंगे, गंगा विचार मंच की उप्र प्रांत की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं बैठक में हर घर दीपक और हर घाट दीपक अभियान के तहत चर्चा हुई।
प्रांतीय संयोजक चंद्रप्रकाश चौहान ने कहा कि सरकार के प्रयास एवं जन सहयोग के चलते गंगा की स्वच्छता को लेकर काफी काम किया गया है। जिससे गंगा की जलधारा निर्मल हुई है। लेकिन अभी भी इस पर और अधिक काम किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गंगा ग्रामों की स्वच्छता समेत गंगा की धारा को अविरल, निर्मल बनाए रखने के लिए लगातार बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे। जिनमें आम जनमानस को भी शामिल किया जाएगा।
वहीं शनिवार को नमामि गंगे, गंगा विचार मंच की उप्र प्रांत की बैठक के दौरान आगामी 22 जनवरी को राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर घर दीपक और हर घाट दीपक अभियान के तहत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर गंगा विचार मंच दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम करेगा। इस मौके पर आशीष शर्मा, रवि कटारिया, अलका निम, कपिल नागर तारिषी सक्सेना आदि थे।