हापुड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के आए अभ्यार्थियों के लिए रेलवे व परिवहन निगम की रोडवेज बसों ने निशुल्क सेवा दी। रेलवे ने भी के परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया।
जिले में नौ केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं। 30 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके लिए रोडवेज डिपो से मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया गया, साथ ही दिल्ली, आनंद विहार मार्ग पर भी बसों के फेरे बढ़ाए गए। वहीं रेलवे ने भी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के आए अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया।