हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने कार्य में लापरवाही और शिथिलता पर कार्यवाही की गई। एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को हटाया। विवेचना में लापरवाही पर दरोगा को निलंबित कर दिया।
हापुड़ एसपी ने कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर पिलखुवा कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी को हटाकर कचहरी सुरक्षा का प्रभारी बनाया है। वहीं, विवेचना में लापरवाही बरतने पर थाना पिलखुवा की छिजारसी चौकी पर तैनात दरोगा शिवकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। इनके अलावा एक निरीक्षक, दस दरोगा सहित 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसपी द्वारा जारी आदेशों में पिलखुवा कोतवाली में तैनात निरीक्षक मनोज बालियान, थाना देहात क्षेत्र के चौकी प्रभारी साईलो द्वितीय शरद यादव, थाना देहात के चौकी प्रभारी भीमनगर अनिल कुमार यादव, नगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी सिकंदरगेट सौरभ गंगवार, थाना बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक वरुण कुमार, थाना सिंभावली में तैनात उपनिरीक्षक कंवर सिंह, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी एचपीडीए हरिओम, थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के चौकी प्रभारी कस्बा अजीत कुमार, नगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी साइलो प्रथम राहुल सिसौदिया, थाना बाबूगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक सुधीर कुमार को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है।
जबकि बृहस्पतिवार को एसपी ने पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी चौकी प्रभारी शिवांग शेखर को लाइन हाजिर कर दिया था। इनके अलावा नगर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी सुमित, हैड कांस्टेबल यामीन, नवनीत, कांस्टेबल अमित, प्रदीप, सतेंद्र कुमार, थाना देहात में तैनात हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह, मोहित शर्मा, थाना बाबूगढ़ में तैनात हैड कांस्टेबल अमित कुमार, आरक्षी चालक हरेंद्र सिंह, थाना पिलखुवा में तैनात हैड कांस्टेबल भगवती प्रसाद, थाना धौलाना में तैनात हैड कांस्टेबल असलम, अर्जुन सिंह, थाना कपूरपुर में तैनात कांस्टेबल मनीष कुमार, थाना हाफिजपुर में तैनात मुख्य आरक्षी राजन, नितिन कुमार, थाना गढ़मुक्तेश्वर में तैनात आरक्षी तीरथ, प्रिंस यादव, शक्ति सिंह, कांस्टेबल चालक अमित सोलंकी, थाना सिंभावली/ कार्यालय क्षेत्राधिकारी गढ़ के मुख्य आरक्षी शोएब व थाना बहादुरगढ़ में तैनात चालक मुनेंद्र सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है।
एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही और शिथिलता पर यह कार्यवाही की गई। छिजासी चौकी पर तैनात दरोगा शिवकुमार शर्मा के खिलाफ भी शिकायतें मिली थी, जिसके आधार पर निलंबित किया है।