हापुड़ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एसपी के नेतृत्व में रिज़र्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण व बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर दंगा नियंत्रण व बलवा ड्रिल का पुलिस कर्मियों को एसपी कुंवर ज्ञानंजय ने अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि बलवा ड्रिल का उद्देश्य कानून व्यवस्था के उल्लघंन की स्थिति में पुलिस बल को तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना होता है।
इस अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को विभिन्न स्थितियों में नियंत्रण तकनीकी का अभ्यास कराया गया। इसमें स्मोक गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड और बज्र वाहन का इस्तेमाल की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा दंगाइयों को खदेड़ने, घायलों को अस्पताल ले जाने तथा बलवाइयों की गिरफ्तारी करने आदि का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर एएसपी विनीत भटनागर, पुलिस क्षेत्रधिकारी नगर जितेंद्र शर्मा, पुलिस क्षेत्रधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान, पुलिस क्षेत्रधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।