हापुड़। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने महिला थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान एसपी ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय के अभिलेख, बंदीगृह, शौचालय व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को चैक किया।
एसपी ने महिला हेल्प डेस्क पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की और रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल करके शिकायतकर्ताओं से पुलिस कार्यवाही पर फीडबैक लिया। साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारियों को साइबर पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एसपी ने आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे जनपद हापुड़ का रैंक बेहतर हो सके। एसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी और बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता, रजिस्टरों के उचित रखरखाव और शस्त्रागार में रखे हथियारों की समुचित देखभाल पर विशेष जोर दिया। इस दौरान नगर क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी निरिक्षक अरुणा रॉय आदि मौजूद रहे।