जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और सीओ स्तुति सिंह ने बुधवार को दहपा स्थित प्राचीन शिव और चंडी मंदिर के अलावा कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाएं परखने के बाद जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सबसे पहले कावड़ मार्ग पबला रोड, मोदीनगर मार्ग, परतापुर मार्ग, दहपा मार्ग, अचपलगढ़ी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत एसपी ने कोतवाल को कावड़ मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ सादा एवं कांवड़ियों के भेष में पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। एसपी ने चंडी और दहपा मंदिर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर समिति एवं ग्रामीणों से वार्ता की।
उन्होंने कहा कि सावन कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में दूरदराज के शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। पैदल कांवड़ यात्रा के साथ बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन भी क्षेत्र से गुजरते हैं। कावड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, रूट डायवर्जन एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।