हापुड़ में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने चार जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियर व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना की तैयारियों की भी जानकारी ली। सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।
एसपी अभिषेक वर्मा मंगलवार को एएसपी राजकुमार अग्रवाल के साथ मंगलवार को नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
वहीं,चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियां का भी जायजा लिया। मतगणना में लगने वाले बैरियर व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान उन्होंने कमियां को दुरुस्त कराने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सदर वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।