जनपद हापुड़ / बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार और पिलखुवा कस्बा चौकी प्रभारी वरुण कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा 25 अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में कई घटनाएं हुई हैं। जिसमें एक शाहपुर जट्ट की घटना भी शामिल हैं, इसमें ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चौकी का घेराव किया था। इसके अलावा एक अन्य मुकदमा दर्ज हुआ था, जो पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ था।
बहरहाल, उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन न करने के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने शीलेष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। अपने पत्र में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर कार्यवाही की बात कही गई है। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
उधर, पिलखुवा कस्बा चौकी इंचार्ज वरुण कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, सिंभावली थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ़, थाना प्रभारी बहादुरगढ़ को सिंभावली थाना प्रभारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सुमित तोमर को बहादुरगढ़ थाना प्रभारी बनाया है।
हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, विशाल राणा, नीरज कुमार, दीपक सिंह, करन सिंह, विनीत धामा, निर्दोष कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार, सौरभ ढाका, कंचन कुमार, रवि सिंह, हासिम अली, संजय कुमार, अनुज राठी, अरशद रजा, मोहित शर्मा, अंकित चौधरी, सुमित कुमार, राहुल कुमारर, अंकित कुमार का भी स्थानांतरण किया गया है।
एसपी के सख्त कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।