हापुड़ – मंगलवार को पुलिस कार्यालय अधीक्षक पर फील्ड यूनिट में तैनात मुख्य आरक्षी राजकुमार को वरिष्ठता के आधार पर हुई प्रोन्नति पर पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उनके कंधों पर स्टार लगाए, स्टार लगाने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट में तैनात मुख्य आरक्षी राजकुमार को उनकी वरिष्ठता के आधार पर प्रोन्नति मिली है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने मुख्य आरक्षी राजकुमार को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने विश्वास जताया कि उनके लंबे अनुभव का लाभ आम जनमानस को मिलेगा और आने वाले दिनों में उपनिरीक्षक राजकुमार जनता के बीच जाकर शासन की मंशा के अनुरूप अच्छा कार्य करेंगे।