हापुड़। अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हापुड़ पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ सोनू पर ₹20,000 का इनाम घोषित कर दिया है। यह इनाम पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर घोषित किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र संजय कुमार निवासी बहलोलपुर, सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर का नाम थाना सिंभावली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक गंभीर मामले में सामने आया था। आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था, और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद पकड़ में नहीं आ सका। उसे पकड़ने के लिए गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा की निगरानी में अभियान चलाया जा रहा है।
शातिर अपराधी, कई मामलों में संदिग्ध
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कुलदीप उर्फ सोनू एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी कई मामलों में संदिग्ध रह चुका है। उस पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट का मामला उसके संगठित आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा होने की पुष्टि करता है। पुलिस को संदेह है कि वह अब भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए खतरा बना हुआ है।
जनता से सहयोग की अपील
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कुलदीप उर्फ सोनू के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो वह जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़ के नंबर 9454405126 या यूपी 112 के हेल्पलाइन 9044254829 पर संपर्क करें। पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा है कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जो भी कानून व्यवस्था को चुनौती देगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता है कि फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाए।