जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में जा रहे श्रद्धालुओं को गढ़मुक्तेश्वर में एसपी अभिषेक वर्मा और कई पुलिसकर्मियों ने थप्पड़ जड़ दिए। हापुड़ के एसपी के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला 19 नवंबर की शाम का है। कुछ लोग सड़क पर भैंसा बुग्गी दौड़ा रहे थे। पुलिस वहां चेकिंग कर रही थी। पुलिसकर्मी भैंसा बुग्गी दौड़ाने वालों को रोकने का प्रयास कर रहे थे। तभी कुछ लोग बाइक पर पहुंचे। दो युवक बाइक पर हाथ उठाते नजर आए। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं का कहना था कि वे जोर से जय गंगा मैया बोल रहे थे, पुलिस ने इसी पर पीट दिया। पुलिस ने बाइक को रोक लिया और उन्हें थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। उन्हें दो पुलिसकर्मियों ने पीटा। इसी दौरान और भी बाइक सवार लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आई। इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया।
इस पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बयान जारी कर सफाई दी कि जो लोग हुड़दंग कर रहे थे, अफसरों और पुलिसकर्मियों ने उन पर ही कार्यवाही की है। तीन बाइकों के एमवी एक्ट के तहत चालान भी काटे गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि मेले में जा रहे लोगों को परेशानी न हो। हुड़दंग के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी।