जल्द ही हापुड़ समेत आस-पास के जिलों को 400 केवी क्षमता के बिजलीघर की मिलेगी सौगात
जनपद हापुड़ में इस साल जनपद को सिंभावली में बनाए गए नवनिर्मित 400 केवी क्षमता के बिजलीघर की सौगात मिलेगी।
हापुड़ में बदनौली और आनंद विहार में बने हाई ग्रिड बिजली घरों से कई जिलों में सप्लाई हो रही है। गर्मियों में दोनों बिजलीघरों पर ओवर लोड की समस्या हो जाती है। इसी लोड को कम करने के लिए सिंभावली में करोड़ों की लागत से 400 केवी क्षमता का बिजली घर बनाया गया था।
काफी दिनों से गाजियाबाद जिला की सीमा के अंतर्गत विद्युत लाइन को लेकर व्यावधान बना था। गाजियाबाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद विद्युत लाइन का रास्ता साफ हो गया है।
इसके बाद भी एक किसान द्वारा बिजली की लाइन को लेकर अवरोध किया जा रहा था। हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम के हस्तक्षेप के बाद बिजली घर शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
पावर ग्रिड को बिजलीघर चार्ज की जिम्मेदारी दे दी गई है। ट्रांसमिशन विभाग के एसडीओ इंद्रजीत ने बताया कि इस बिजली घर का प्रोजेक्ट पावर ग्रिड पूरा कर रहा है।