हापुड़ में एटीएस की कार्यवाही में आरोपी साबित हुए सतेंद्र सिवाल की करतूत ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही है। गांव में सतेंद्र के परिवार की छवि साफ है और पिता किसान हैं। ग्रामीणों का कहना था कि वे गांव में किसी परिचित कि घर में मौजूद हैं। सतेंद्र का स्वभाव भी काफी शांत और मेहनतकस रहा है। लेकिन उसकी करतूत ने परिजनों को मुंह छिपाने पर मजबूर कर दिया।
सतेंद्र के पिता जयवीर सिंह गांव के सम्मानित व्यक्तियों में सुमार हैं। मध्यमवर्गीय यह परिवार खेती कर पालन पोषण कर रहा है। चार भाई बहनों में से दो बहनों की शादी हो चुकी है। भाईयों में बड़े सतेंद्र ने एमएससी की पढ़ाई मेरठ के एक कालेज से की और उसकी 2019 में यह नौकरी लगी थी। तभी से परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में गुजरते समय उसे जो भी व्यक्ति मिलता बड़ी सालीनता से वह उससे नमस्ते भी करता। ऐसे में कोई भी ग्रामीण उसके जासूस होने की बात को पचा नहीं पा रहा है। लेकिन सतेंद्र पर कार्यवाही से परिवार समेत पूरा गांव शर्मसार हो गया है।
सुबह जैसे ही खबर चलनी शुरू हुई तो परिवार के लोग घर का ताला लगाकर गायब हो गए। देहात थाना पुलिस भी मामले की जानकारी करने गांव पहुंची, लेकिन कोई परिजन नहीं मिला। गांव में इस पूरे घटना क्रम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का उसके घर के बाहर जमावड़ा लगा रहा।