जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव बीरमपुर निवासी वरिशा ने बेटे-बहू पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसने बेटा-बहू के अभद्रता और उत्पीड़न से तंग आकर शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा और बहू अक्सर अभद्रता करते हैं। जिसके चलते वह बेटे-बहू से अलग रहती है। शुक्रवार को वह घर पर बर्तन साफ कर रही थी, इसी दौरान बहू ने अभद्रता और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेटे और उसकी पत्नी ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि मामला पारिवारिक है, इसके बावजूद सिंभावली पुलिस को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।