हापुड़ में मौसम का मिजाज पिछले एक सप्ताह से रोजाना बदल रहा है। कभी बारिश हो रही है तो कभी उमस भरी गर्मी से लोगों का पसीना छूट रहा है। रविवार को भी बादलों की आवाजाही रही और धूप निकलने के कारण उमस बढ़ गई। अधिकतम तापमान भी दो डिग्री बढ़कर 35 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं।
जून के अंत में मौसम के करवट बदलने से पिछले दो माह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। शनिवार दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं हवाओं का रुख बदलने से रात में भी गर्मी से राहत मिली।
उमस भरी गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने कारण तापमान कम हो रहा है। कभी बारिश और कभी तो कभी खिल रही तेज धूप ने मौसम का मिजाज बिगाड़कर रख दिया है। रविवार सुबह बादल छाए रहे और बारिश की संभावना भी बनी रही। लेकिन बीच बीच में धूप निकलने के कारण उमस बढ़ गई, लेकिन बारिश न होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी। उमस के कारण लोगों का पसीना छूटता रहा।
रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले दो डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बरकार रहा। बादलों के छा जाने से लोगों को धूप से राहत मिली।