हापुड़ में बृहस्पतिवार को दिन में मौसम लगातार बदलता रहा। कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे कुछ राहत भी मिली, लेकिन धूप निकलने से उमस से काफी परेशानी हुई।
हापुड़ का मौसम आए दिन रंग बदल रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर मौसम का रुख बदला तो बारिश पड़ने लगी। हल्की बारिश के बीच लोग दोपहिया वाहनों और पैदल भीगते हुए जाते दिखाई दिए। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन कुछ मिनट बाद ही बारिश बंद हो जाने के बाद दोबारा धूप निकलने से लोगों को उमस ने परेशान किया। जिससे फिर से पसीना छूटने लगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम इस तरह रहने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार का कहना है कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है। अगले दो दिन तक बादलों की लुकाछिपी के बीच बारिश की संभावना है।