जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अब ब्रजघाट गंगा में सोलर वाटर बोट दौड़ेगी। श्रद्धालुओं को गंगा की सैर कराने के लिए ब्रजघाट में जल्द सोलर वाटर बोट सेवा शुरू होने जा रही है। दो करोड़ की लागत से दो नाव तैयार होंगी, अगले वर्ष से ब्रजघाट गंगा में इनका संचालन शुरू हो जाएगा।
विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच धार्मिक स्थलों पर सोलर वाटर बोट का संचालन कराने का निर्णय लिया है। विधायक ने कहा कि दो करोड़ से नाव तैयार कराई जा रही हैं।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ब्रजघाट गंगा समेत पांच धार्मिक स्थलों पर सोलर वाटर टेक्सी का संचालन होगा। श्रद्धालु गंगा की सैर कर सकेंगे। जिससे लोगों का आकर्षण बढ़ेगा।
शासन स्तर से 2024 तक इनका संचालन शुरू हो जाएगा। नाव में 12 से 15 लोग गंगा की सैर कर सकेंगे। इनके संचालन से पेट्रोल की स्टीमर और मोटर बोट से फैलने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।
ब्रजघाट में जब सोलर से नाव चलेगी, तो रात के अंधेरे में विभिन्न लाइटों से लैस नाव गंगा की शोभा बढ़ाएगी। जिससे गंगा की निर्मल धारा भी जगमगाएगी। साथ ही पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ेगा।