हापुड़ में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन कर उपभोक्ता अनुदान पर सोलर संयंत्र लगवा सकेंगे। सोमवार को टाउन हॉल बिजलीघर परिसर में कैंप लगाया गया। जिसमें 55 लोगों ने पंजीकरण कराया। योजना का लाभ लेने पर एक से दस किलोवाट तक क्षमता के संयंत्रों पर 50 फीसदी से अधिक अनुदान मिलेगा।
सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। बिजली का खर्च कम करने के लिए हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना चलायी जा रही है। एमडी के आदेश पर सोमवार को टाउन हॉल बिजलीघर में कैंप लगाया गया। इसमें उपभोक्ताओं को बताया गया कि पंजीकरण करने पर योजना का लाभ मिलेगा।
संयंत्र का पहले पूरा खर्च उपभोक्ता को ही देना होगा। 20 दिन के अंदर अनुदान का पैसा उपभोक्ताओं के खातों में पहुंचेगा। संयंत्र से सीधे बिजली ग्रिड को भी जा सकेगा। ऐसे में बिल का खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा। शासन से प्रति किलोवाट 15 हजार से 30 हजार तक का अनुदान दिया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की बिजली बिल का खर्च कम करने के लिए उपभोक्ता सौर ऊर्जा पैनल लगवाएं। शासन से अनुदान की व्यवस्था है। कैंप में 55 उपभोक्ताओं ने पहुंचकर पंजीकरण कराया है।