हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्ज़े से अवैध देशी शराब बरामद की है।
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने जा रहे एक शराब तस्कर को फेस-1 सात नम्बर पार्क के पास यूपीएसआईडीसी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शराब तस्कर के कब्जे से 24 पाउच अवैध देसी शराब बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान मांगेराम पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम करनपुर जट्ट थाना धौलाना जनपद हापुड के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।