हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध गांजे की तस्करी करने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्ज़े से अवैध गांजा बरामद किया गया है।
थाना हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गांजे की तस्करी करने जा रहे एक मादक पदार्थ तस्कर को पुराना सिनेमा हॉल मीनाक्षी रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।