हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्कर के कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद की है।
सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने जा रहे एक तस्कर को हाजीपुर से बंगौली जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि तस्कर के कब्जे से 20 पव्वे अवैध देशी शराब दिलदार मार्का बरामद हुई है। शराब तस्कर की पहचान प्रवीण पुत्र भंवर सिह निवासी गाँव बंगौली थाना सिम्भावली जनपद हापुड के रूप में हुआ है।
आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।