जनपद हापुड़ के सिंभावली में जानकारी अनुसार गांव बुकलाना में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 90 पव्वे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव बुकलाना में चेकिंग करने के दौरान गांव की तरफ से एक युवक बाइक पर आता दिखा। पुलिस कर्मियों ने तस्करी के लिए जा रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो, उसके पास से मौजूद थैले में 90 पव्वे देशी शराब बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मंदीप निवासी गांव सादुल्लापुर थाना किठौर जनपद मेरठ बताया, जिसने बताया कि वह सरकारी दुकानों से खरीद कर गांव व जंगल में ले जाकर शराब की बिक्री करता है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।