हापुड़ में नगर के बुलंदशहर रोड पर रविवार सुबह मेरठ से बुलंदशहर जा रही सोहराबगेट डिपो की बस में अचानक धुआं उठ गया। दहशत में आए यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से बुलंदशहर भेजा गया।
सोहराब डिपो की एक सीएनजी बस रविवार सुबह मेरठ से बुलंदशहर जा रही थी। जैसे ही बस बुलंदशहर रोड पर मंशादेवी मंदिर के पास पहुंची तो बस के पिछले हिस्से में अचानक धुआं उठने लगा। पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने बस के चालक को धुआं उठने की जानकारी दी। इसके बाद चालक ने आनन फानन में बस को सडक़ किनारे रोक दिया। धुआं उठने से यात्री भयभीत हो गए और बस से नीचे उतर गए।
इस दौरान आसपास के लोगों में अफराफतरी मच गई और लोग जमा हो गए। हालांकि बस बंद होने के बाद धुआं निकलना भी बंद हो गया। यात्रियों को दूसरी बस में आगे भेजा गया। जबकि सीएनजी बस को मरम्मत के लिए वापस डिपो भेज दिया गया।