हापुड़ में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली और समय से बिल देने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद को आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले चरण में सरकारी विभागों को शामिल किया है। शुरूआत में इन्हीं विभागों के कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 1912 पर आने वाली शिकायत, आरडीएफ की बिलिंग वाले कनेक्शन पर भी प्राथमिकता से मीटरों को लगाया जाएगा।
ऊर्जा निगम ने जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिले को स्मार्ट मीटर आवंटित कर दिए गए हैं। बता दें कि सरकारी विभागों पर निगम का करोड़ों रुपये बकाया है। पहले चरण की शुरूआत में सरकारी विभागों के कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
जिन उपभोक्ताओं के कई महीने से मीटर फुंके हैं, उन्हें भी पहले चरण में शामिल किया गया है। इसके लिए 1912 पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के बिल आरडीएफ के आ रहे हैं, उनके यहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। हालांकि शुरूआत में इनसे प्रीपेड बिलिंग नहीं होगी। बल्कि सामान्य बिल ही बनकर आएंगे। जिनका भुगतान उपभोक्ताओं को महीने में करना होगा। ट्रायल के तौर पर पहले से ही फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने कहा की जिले में सरकारी कार्यालयों पर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 1912 पर आने वाली शिकायत और आरडीएफ की बिलिंग वाले कनेक्शन पर भी स्मार्ट मीटर शुरूआत में ही लगेंगे।