जनपद हापुड़ में जिले के 2.80 लाख उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगेंगे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने इस बार हापुड़ को भी शामिल किया है। इस पहल से उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई मिलेगी, जिससे बिजली की चोरी और बकायेदारी रुकेगी। मीटर चार्ज कराने पर ही मिलेगी सप्लाई। दस वर्षीय योजना को लेकर हापुड़ के दो उपखंड अधिकारियों का पूर्व में ही प्रशिक्षण हो चुका है।
जिले के 2.80 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति डिजिटल मीटर से दी जा रही है। सभी घरेलू, कॉमर्शियल कनेक्शन पर मीटर लग चुके हैं। नए कनेक्शन वाले नलकूपों पर भी मीटर लगाया जा रहा है। इस व्यवस्था से बिजली का लाइनलॉस काफी हद तक घटा है। लेकिन मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी लगातार बढ़ रही है, रीडिंग स्टोर करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इस समस्या से निजात पाने को अब पीवीवीएनएल ने हापुड़ जिले के 2.80 लाख उपभोक्ताओं के घर जल्द ही स्मार्ट मीटर से आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत एसडीओ प्रभव हरित और नितिन गुप्ता को प्रशिक्षण मिल चुका है। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई मिलेगी और बिजली की चोरी रुकेगी और राजस्व वसूली समय से होगी।
एक साल से डिजिटल मीटर की सप्लाई लगभग की कमी रही। सिर्फ झटपट योजना में होने वाले कनेक्शन के लिए ही सप्लाई दी जा रही है। जिन लोगों के घरों में लगे मीटर छह महीने से खराब हैं, वह अभी भी बदले नहीं जा सके हैं। इस मामले का संज्ञान डीएम ने भी लिया है।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- का कहना है की पीवीवीएनएल से जुड़े समस्त जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। हापुड़ भी पीवीवीएनएल में ही आता है। ऐसे में यहां भी जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।