जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेरठ मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो चुके नहर पुल की मरम्मत के लिए 15 दिन तक सभी वाहनों का रूट डायवर्जन किया हुआ है, लेकिन निर्धारित समय में काम पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। मध्य गंग नहर के पुल की मरम्मत का कार्य धीमी गति से चलने पर परेशानी का सबब बन गया। हलके वाहनों के रूट से भारी वाहन गुजर रहे है। जिसके चलते लोगों को जान की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को दो वाहन फंस गए, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से हादसा टल गया।
मेरठ रोड पर गांव दौताई के निकट स्थित मध्य गंग नहर पुल की मरम्मत के लिए टाटा कंपनी ने पुलिस और प्रशासन को पत्र देकर भारी और हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन कराने की मांग की थी। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चार मई से 20 मई की शाम छह बजे तक के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया।
वहीं हलके और भारी वाहनों को अलग मार्ग से निकलने का चार्ट भी तैयार किया गया। कुछ दिन तक तो भारी वाहन निर्धारित मार्ग पर चले, लेकिन सख्ती कम होने के साथ ही भारी वाहनों ने भी झड़ीना नहर के संकरे पुल से गुजरना शुरू कर दिया। जिस पर अंकुश लगाने के लिए बैरियर लगाया गया, लेकिन वह भी काम नहीं आया। शुक्रवार को नहर पुल पार करने के दौरान एक ट्रक और कार पुल के बीच में फंस गए। जिसे देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उन्होंने किसी तरह वाहनों को निकलवाया। जिससे बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई।
वहीं पुल पर धीमे चल रहे निर्माण कार्य के चलते निर्धारित समय पर काम पूरा हो पाना मुमकिन नहीं लग रहा है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि यदि भारी वाहन हलके वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग से गुजरेंगे, तो कार्यवाही की जाएगी।