जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना की रफ्तार गढ़ क्षेत्र में सुस्त पड़ गई है। इसका मुख्य कारण बजट का अभाव भी है। बजट खत्म होने के कारण क्षेत्र के 73 से अधिक गांवों में अभी तक शुद्ध पानी, की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी, हालांकि विभाग का दावा है कि बजट आने के बाद काम फिर से शुरू हो जाएगा।
स्वच्छ जल सबकी बुनियादी जरूरत है। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में सबको स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है। घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरूआत की। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में आबादी के हिसाब से पानी की टंकियां स्थापित कर घर-घर पानी पहुंचाना है।
तहसील क्षेत्र के 73 से अधिक गांवों में योजना पर काम चल रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही और बजट खत्म होने से काम काफी धीमा चल रहा है। हाल यह है कि कहीं ओवरहेड टैंक का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है तो कहीं पर पाइप लाइन नहीं डली है। अधिकारियों का दावा है कि बजट मिलते ही समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा।
अवर अभियंता जल निगम कासिम अली- ने बताया की गांवों में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। बजट का अभाव है, उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन स्तर को पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही काम पूरा हो जाएगा।