हापुड़ /मसूरी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहनों को निशाना बनाकर लूटपाट करने और वाहनों से ईसीएम चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों का मसूरी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ईसीएम, लूटी गई चेन का टुकड़ा, दो तमंचे, दो चाकू, कार और औजार बरामद किए हैं।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने पांच जुलाई को दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के एक युवक व उसकी मंगेतर से लूटपाट की थी। दोनों हरिद्वार घूमने जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक ईसीएम, लूटी गई चेन का टुकड़ा, दो तमंचे, दो चाकू, कार और औजार बरामद किए हैं।
पकड़े गए बदमाश धौलाना, हापुड़ निवासी नासिर व पंकज, मसूरी निवासी जैद उर्फ साहिल, कैफ उर्फ अंशुल, शहनवाज उर्फ सादाब और कविनगर के गंगापुरम निवासी मन्नू यादव हैं। मन्नू यादव ट्रैवल्स का काम करता है जबकि पंकज चालक है। गिरोह का सरगना बिलाल है जो फरार है।
पूछताछ में बदमाशों ने पांच जुलाई को दिल्ली के एक युवक व उनकी मंगेतर से लूटपाट की घटना को कुबूल किया है। लूटी गई चेन के टुकड़े से मिलान करने पर इसकी पुष्टि भी हुई है। इस घटना को बिलाल, नासिर, जैद, कैफ और पंकज ने अंजाम दिया था। डीसीपी ने बताया बिलाल व गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।