हापुड़। ट्रेनों का संचालन दुरुस्त न होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बृहस्पतिवार को भी करीब छह ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से रेल यात्रियों काफी परेशान है।
बृहस्पवितार को सहरसा से आनंद विहार जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस 40 मिनट, कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्वबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 2.6 घंटे देरी से हापुड़ स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.12 घंटे, जैसलमेर से रामनगर जाने वाली कॉर्बेट लिंक एक्सप्रेस 2.6 घंटे, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 36 मिनट, डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 29 मिनट, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2.36 घंटे लेट रही। अधिकांश ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं। जिससे यात्रियों काफी परेशानी हो रही है।