हापुड़ में मुरादाबाद रेल मंडल के रामपुर में मेगा ब्लॉक के चलते करीब छह ट्रेनें तीन से पांच घंटे की देरी से पहुंची। गर्मी में ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर बैठकर यात्रियों ने घंटों का इंतजार किया।
रामपुर स्टेशन यार्ड में बृहस्पतिवार को पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाने के लिए मेगा ब्लॉक रखा गया था। सुबह सात बजे से लेकर दोपहर लगभग पौने दो बजे तक मेगा ब्लॉक रखा गया। इस कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। जिससे अवध- असम एक्सप्रेस पांच घंटे 26 मिनट, राज्यरानी एक्सप्रेस चार घंटे पांच मिनट, मैमू एक्सप्रेस स्पेशल दो घंटे 22 मिनट, समर स्पेशल दो घंटा 44 मिनट, आला हजरत एक्सप्रेस आठ मिनट आदि ट्रेनें देरी से पहुंची है।
इन ट्रेनों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री जिले में आते और जाते हैं। भीषण गर्मी में ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठना पड़ा। स्टेशन पर बैठकर यात्री इंतजार करते रहे। वहीं, मंडल की दो ट्रेनों का संचालन निरस्त रहा। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि मेगा ब्लॉक को लेकर यात्रियों को पहले ही सूचना दे दी गई थी।