हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर एक जुलाई से बदल जाएंगे। कोराना के दौरान पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल ट्रेन के नाम से संचालन किया जा रहा था। अब फिर से पैसेंजर ट्रेनें पुराने नंबरों से दौड़ेंगी।
बुलंदशहर से चलकर तिलकब्रिज जाने वाली शटल ट्रेन में सुबह शहर व देहात क्षेत्र से सैकड़ों रेलयात्री गाजियाबाद और दिल्ली के लिए रवाना होता है और शाम को इस ट्रेन से वापस लौटते हैं। वहीं मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच संचलित होने वाली मेमू ट्रेन में भी भी नौकरी, व्यवसाय करने के लिए लोग गाजियाबाद के लिए जाते हैं। वहीं, मेरठ से खुर्जा के बीच चलने वाली खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन में भी रोजाना बड़ी संख्या में यात्री हापुड़ रेलवे स्टेशन से सवार होते हैं।
मुरादाबाद-दिल्ली व बरेली-दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का भी दिल्ली जाने के लिए यात्रियों द्वारा रात्रि में सहारा लिया जाता है। एक जुलाई से इन सभी ट्रेनों का संचालन नए नंबरों के साथ शुरू होगा। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि कोराना के दौरान पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए थे। लेकिन एक जुलाई से फिर से पुराने नंबरों के साथ ट्रेनों का संचालन होगा।