हापुड़ जिले के 10 से अधिक गांवों को जोड़ने वाले छह छोटे पुलों का निर्माण होगा। साथ ही इन पुलों से जुड़ी सड़कों का भी नवनिर्माण कराया जाएगा। इस पूरे कार्य पर करीब साढे पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुलों के जर्जर होने के कारण हादसों का डर रहता है। पुलों के निर्माण से हादसों का डर भी खत्म हो जाएगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य योजना से यह कार्य कराए जाएंगे, जिसमें हाईवे 9 के किमी-3 (कांवी) से पिलखुवा, फगौता रोड होते हुए कांवी, अहमदपुर रोड पर मोदी मिल के नाले पर क्षतिग्रस्त व संकरे छोटे पुल और पहुंच मार्ग करीब 1.26 करोड़, बीबी नगर रोड से सिंभावली हाईवे 9 से हिंगवाड़ा लाडपुर भरना रोड (ओडीआर) के किलोमीटर-9 पर स्थित क्षतिग्रस्त व संकीर्ण छोटा पुल करीब 1.08 करोड़, हाईवे 9 से अटूटा रोड के किमी-1 पर स्थित क्षतिग्रस्त व संकरा छोटा पुल करीब 2.19 करोड़ से निर्माण होगा।
इसके साथ हाईवे 9 से खेड़ा मार्ग पर छिजारसी नाले का छोटा पुल करीब 39 लाख, पिलखुवा चंडी मंदिर से सिखेड़ा मार्ग पर छिजारसी नाले का छोटा पुल करीब 39 लाख और छिजारसी परतापुर रोड पर छिजारसी नाले पर छोटे पुल का पुनर्निर्माण करीब 39 लाख से कराया जाएगा।
इन पुलों से हर दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण और वाहन गुजरते हैं। पुलों के जर्जर होने के कारण हादसों का डर रहता है। ग्रामीण कई बार इन पुलों के निर्माण की मांग भी कर चुके हैं। जिसके बाद अब छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इनके निर्माण से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि हादसों से बचाव के लिए पुलों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।