जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रेलवे द्वारा क्षेत्र में छह रेलवे अंडरपास बनाए जाएंगे। सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह के प्रस्ताव को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। लोगों को अब फाटक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जाम से भी निजात मिलेगी।
रेलवे सहकारिता समिति के पूर्व सदस्य अजीत तोमर एवं प्रवीन मित्तल ने बताया कि ग्रामीणों एवं शहर वासियों की परेशानी को देखते हुए एक साल पहले केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोकसभा क्षेत्र में 18 और पिलखुवा में छह रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयासों के कारण रेलवे विभाग ने अंडरपास बनाने की स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक संख्या 77 अच्छेजा, 79 मोनाड विश्वविद्यालय, 80 बड़ौदा हिंदूआन, 71 जीएस मेडिकल कॉलेज, 85 परतापुर रोड और 75 ए बुधैरा रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाए जाएंगे।
आवागमन के लिए रेलवे फाटक पर लोगो को समय लगता है। जिससे राहगीरों को अब राहत मिलेगी। लोगों को अब फाटक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जाम से भी निजात मिलेगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।