हापुड़ में जिला पंचायत की-बोर्ड बैठक 12 फरवरी को होगी। बैठक में करीब 12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें कुल छह प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 15वें वित्त की धनराशि न मिल पाने के कारण विकास कार्य नहीं हो सके, जिला निधि से कार्य कराये जाने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।
अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक 12 फरवरी को होनी है, जिसमें जिले के 19 वार्डों के विकास पर चर्चा की जाएगी। इसमें जिला विकास अधिकारी के यहां से जारी होने वाला मनरेगा का बजट पास कराया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करीब 12 करोड़ रुपये के छह प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त के वित्तीय वर्ष 2023- 24 में होने वाले कार्यों का बजट न मिल पाने के कारण विकास कार्य नहीं हो सके थे, जिन्हें अब जिला निधि के करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि से जरूरी विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास को लेकर बेहद गंभीर है। इस प्रस्ताव को भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। जल्द ही इस निधि से रुके हुए बड़े कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।