हापुड़ जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के छह नए मरीज मिले है। जिसके बाद इस बीमारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 65 पहुंच गया है। टीमों ने घरों में जाकर लार्वा की जांच की। जिनमें से 57 घरों में लार्वा नष्ट कराया। फ्रीज की ट्रे में सबसे अधिक लार्वा मिला।
पिछले साल की तरह डेंगू का प्रसार इस बार भी अधिक है। शहर, देहात में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की लैब में 31 संदिग्धों की एलाइजा जांच की गई। इसमें छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। अन्य मरीजों की रेपिड जांच पॉजिटिव थी, लेकिन एलाइजा जांच में इनकी पुष्टि नहीं हो सकी।
बक्सर में एक, मोहम्मदपुर आजमपुर में एक, गिरधरपुर तुमरैल में दो, बड़ौदा हिंदवान में एक, नंदपुर में एक मरीज मिला। डीएमओ सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 310 घरों की जांच की, जिसमें 295 कूलर, 1287 गमले, 254 ड्रम, 206 टायर, 303 फ्रीज ट्रे, 2563 अन्य पात्रों में जांच की गई। 57 पात्रों में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की निगरानी करायी जा रही है, कोई मरीज गंभीर नहीं है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।