जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार ने शिकायत मिलने पर बुधवार को डग्गामार वाहन चेकिंग अभियान चलाया। छह डग्गामार वाहनों को सीज किया।
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से गढ़ में मेरठ मार्ग पर अवैध रूप से डग्गामार वाहनों के संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। बुधवार को उच्चाधिकारियों के आर्देशों का पालन करने के लिए टीम ने नगर के शहीद पार्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मौके से छह डग्गामार वैन को सीज किया। कार्यवाही होता देख अन्य चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर वहां से भाग निकले गए। उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।