जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बृहस्पतिवार को छिजारसी टोल प्लाजा से पहले यू टर्न पर गाजियाबाद की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों को रोक दिया गया। चालकों ने वाहनों को हाईवे एवं उसकी सर्विस रोड के किनारे खड़ा दिया। जिसके कारण दोपहर तक हाईवे-9 पर जाम लग गया। जाम से बिगड़ी स्थिति से नाराज एसपी अभिषेक वर्मा ने छिजारसी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
सावित्री वट अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट पहुंचे। हाईवे पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत नहीं हो, इसके चलते भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। छिजारसी टोल प्लाजा से पहले ही बुधवार रात 11 बजे से भारी वाहनों को रोका गया। टोल प्लाजा पर वाहनों को रोके जाने के कारण हाईवे-9 पर दोपहर तक जाम के हालात बने रहे। ऐसे में हाईवे के दोनों तरफ व सर्विस रोड पर भारी वाहनों की लाइन लग गई।
टोल प्लाजा से पुलिस की सही व्यवस्था न होने के कारण वाहन चालक परेशान रहे। जाम से बिगड़ी स्थिति से नाराज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने छिजारसी चौकी प्रभारी शिवांक शेखर को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, बुधवार को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर एसपी ने बुधवार को कस्बा चौकी प्रभारी रंजीत को निलंबित कर दिया था।
वट अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत नहीं हो, इसके चलते रूट डायवर्जन किया गया था। दोपहर तक भारी वाहनों को इस्टन पैरीफेरल और मसूरी, धौलाना, गुलावठी, बुलंदशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा होते हुए अमरोहा एवं संभल की तरफ निकाला गया। दोपहर दो बजे के बाद जाम खुल गया।
एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि छिजारसी चौकी प्रभारी की लगातार लापरवाही सामने आ रही थी। चेतावनी के बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा था। बृहस्पतिवार को भी टोल पर काफी जाम लगा। जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।