हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रक्षा बंधन पर डाक विभाग ने बहनों को वाटर प्रूफ लिफाफे का तोहफा दिया है। दूर रहने वाले अपने भाइयों को बहनें अब वाटर प्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेंगी। जो भीगने पर भी राखी को सुरक्षित रखेगा।
रक्षा बंधन का त्योहार वर्षा के मौसम में आता है। राखी पानी से प्रभावित न हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ लिफाफा तैयार कराया गया है। इस लिफाफे की मदद से बहनें देश-विदेश तक अपने भाइयों को राखी भेज सकती हैं। इसमें वर्षा के मौसम में भी राखियां प्रभावित नहीं होंगी और बहनों की राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी।
डाक विभाग ने सभी डाकघरों में लिफाफें की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे राखी को भाइयों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। बहनों को इसकी कीमत मात्र 10 रुपये चुकानी होगी। स्थानीय डाकघर से लिफाफे प्राप्त कर सकते हैं।