जनपद हापुड़ में रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहीं बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बसों में अधिक भीड़ के कारण बहनें भटकती रही। मजबूरी में उन्हें डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ा।
रक्षाबंधन पर बहनों को परेशानी न हो इसके लिए शासन ने 30 व 31 मई को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सौगात दी थी। रोडवेज डिपो के अधिकारी भी बहनों का सफर सुहाना बनाने के दावे करते रहे, लेकिन बसों की किल्लत ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, दिल्ली रोड के साथ ही बस अड्डे में भी बहनें बसों का इंतजार करती रहीं। पीछे से भी बसें खचाखच भरकर आ रही थी, जिसके कारण सीट के लिए भी मारामारी रही।
रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहीं बहनों को एक बार फिर जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसों में लगातार भीड़ बरकरार है बसों में अधिक भीड़ के कारण बहनों को आने जाने में काफी परेशानिया हुई। मजबूरी में उन्हें डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि अधिकतर बसों का संचालन समय पर किया गया और बसों के फेरे भी बढ़ाए गए। कुछ बसों में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण परेशानी रही।